
निगम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने में जुटे मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ,भ्रष्ट अधिकारियों को दी चेतावनी
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल अपनी कार्यशैली को लेकर पार्षद बनने के बाद से ही चर्चा में है.
मेयर बनने के बाद श्याम सुंदर अग्रवाल अपने उसी कार्यशैली को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा’ के नारे को बुलंद करने में लगे हैं.
पूर्वी दिल्ली नगर में सबसे भ्रष्ट माने जाने वाले डिपार्टमेंट भवन विभाग से भ्रष्टाचार खत्म करने की श्याम सुंदर अग्रवाल ने तैयारी शुरू कर दी है .
भवन विभाग के अधिकारियों को दी चेतावनी
बीते दिनों श्याम सुंदर अग्रवाल ने मेयर कार्यालय में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के भवन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक में मुख्यालय के अलावा जोन के भी अधिकारी शामिल हुए, इस मीटिंग में श्याम सुंदर अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , मेयर ने कहा कि नगर निगम में काम करना है तो ईमानदारी से काम करना पड़ेगा, मेयर ने चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों की जगह सिर्फ जेल है.
मेयर हेल्पलाइन नंबर जारी ll Mayor Help line Number
इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने हेल्पलाइन नंबर- 8700213727 जारी किया है । महापौर स्वयं सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 12 से 1 बजे तक वह स्वयं लोगों को समस्याएं और शिकायतें सुनेंगे और संबंधित अधिकारियों के द्वारा जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निवारण करवायेंगे।
मेयर ऑफिस के बाहर रखी गई शिकायत पेटी
इसके साथ ही महापौर कार्यालय के बाहर एक पेटी रखी गई है जिसमें लोग अपनी समस्या या शिकायत लिख कर डाल सकते है।
भवन विभाग में बेलदार नाम की कोई पोस्ट नहीं
महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा कि भवन विभाग में बेलदार नाम की कोई नियुक्ति नहीं है। कोई भी कर्मचारी आपके मकान पर आता है तो उससे पहचान पत्र मांगे और ना दिखाने पर स्वयं मुझे या पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और फील्ड में कार्य करने वाले निगम कर्मियों को हिदायत दी गई है कि वे गले में पहचान पत्र लगाकर फील्ड में जायें क्योंकि पिछले दिनों ऐसी खबरें आईं हैं जिसमें कुछ शरारती तत्वों द्वारा स्वयं को निगम कर्मचारी बताकर पैसे की उगाही की गई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महापौर ने कहा कि इससे निगम की छवि खराब होती है।
भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाने पर दिया जाएगा इनाम
श्याम सुंदर अग्रवाल ने ऐलान किया है कि जो भी लोग भ्रष्ट अधिकारियों को सीबीआई से पकड़ जाएंगे उनकी तरफ से उसे इनाम दिया जाएगा