
कोरोना से जान गवाने वाले कर्मचारीयों के आश्रित सहित 49 लोगों को पूर्वी निगम ने करुणामूलक आधार पर दी नौकरी
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल मंगलवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में स्थित अपने कार्यालय मे कोरोना में शहीद हुए कर्मचारियों के आश्रित सहित शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के 49 पर्यावरण सहायकों के मृतकाश्रितों को करूणामूलक आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
दैनिक वेतनभोगी आधार पर उन्हें यह नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये। इस मौके पर स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार , नेता सदन सत्यपाल सिंह तथा स्थायी समिति के उपाध्यक्ष दीपक मल्होत्रा भी मौजूद थे।
महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम विषम वित्तीय परिस्थितियों के बावजूद अपने मृत पर्यावरण सहायकों के आश्रितों के हितों के प्रति संवेदनशील है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण सहायक निगम के कामकाज की रीढ़ है और पूर्वी निगम द्वारा उनकी मांगों को नियमानुसार पूरा करने के ईमानदार प्रयत्न किए जायेंगे।
महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 49 लोगों में से दो नियुक्ति उन लोगों की की गई है जिनके परिजन कोराना के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए।
इस मौके पर सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।