
कल्याणपुरी : स्नैचिंग को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली.पूर्वी दिल्ली की कल्याणपुर थाना पुलिस की टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके पास से छीना हुआ मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद किया है
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याण पुरी निवासी राहुल और अर्जुन के तौर पर हुई है ।
मंगलवार रात तकरीबन 11:00 बजे वीरेंद्र कुमार नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि खिचड़ीपुर इलाके में वह दोपहर के वक़्त जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की.
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआई अरविंद , कॉन्स्टेबल सुभाष , सचिन , योगेंद्र और अजीत की क्रैक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जांच के दौरान बदमाशों के मोटरसाइकिल का नंबर पता चल गया, जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल के मालिक तक पहुंची तो पता चला कि मोटरसाइकिल उसका भतीजा राहुल ले गया था, जिसके बाद पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया. राहुल ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी अर्जुन के साथ मिलकर इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया करत था
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है