सार्वजनिक शौचालय का संचालन और रखरखाव निजी हाथों में देने की तैयारी में पूर्वी दिल्ली निगम
नई दिल्ली . पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा नागरिक सेवाओं को मजबूत और उन्नत करने के प्रयास के अन्तर्गत निगम क्षेत्र में स्थित 50 सार्वजनिक शौचालयों/जन शौचालयों को बेहतर संचालन और रख-रखाव के लिए आउटसोर्स किया जायेगा .
डिजाइन बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर (डीबीओटी) आधार पर विज्ञापन अधिकार और व्यवसायिक स्थान सहित 10 साल की अवधि के लिए इन 50 सामुदायिक शौचालय परिसरों/जन शौचालय परिसरों का संचालन, प्रबंधन और रखरखाव फ्री यूजर चार्ज बेसिस पर किया जाएगा अर्थात शौचालय का प्रयोग करने वालों से कोई शुल्क वसूला नहीं जायेगा .
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए 15 सिंतंबर 2021 तक www.mcdonline.nic.in/EDMC और https://etenders.gov.in/eprocure/app वेबसाइट पर अनुरोध प्रस्ताव (रिक्वेस्ट फाॅर प्रपोज़्ाल) भेजा जा सकता है.
उन्होंने बताया कि इन 50 सामुदायिक शौचालय परिसर/जन शौचालय परिसर के साइज़् के अनुसार चयनित आउटर्सोस एजेंसी को विज्ञापन और व्यवसायिक प्रयोजन हेतू स्थान दिया जायेगा।
निगमायुक्त विकास आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहदरा दक्षिणी और शाहदरा उत्तरी में लगभग 348 सामुदायिक शौचालय परिसर/जन शौचालय परिसर हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य शौचालयों का रख-रखाव और संचालन भी इस योजना के तहत किया जायेगा।
विकास आनंद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले 6 वर्षों के भीतर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र में शौचालयों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार किया है. शौचालयों के बेहतर रखरखाव के लिए वार्ड स्तर के अधिकारियों और स्वच्छता अधीक्षकों की एक टीम गठित की गई है जो अपने-अपने वार्डों में शौचालयों का समय पर उचित रख-रखाव और सफाई सुनिश्चित करती है.
निगमायुक्त ने बताया कि 20 मार्च 2019 को पूर्वी दिल्ली नगर निगम को खुले में शौच मुक्त के रूप में प्रमाणित किया गया और 2021 में पूर्वी निगम ने ओडीएफ़ प्लस का दर्जा हासिल किया है जोकि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
उन्होंने कहा कि इसी दिशा में सकारात्मक रूप से कार्य करते हुए शौचालयों के और बेहतर संचालन और रख-रखाव के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा की गई यह पहल से सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग की अवधारणा बदलेगी और नागरिकों को क्षेत्र में साफ-स्वच्छ शौचालय उपलब्ध होंगे।