
कृष्णा नगर टीम का मनोबल बढ़ाने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुचे डॉ. अनिल गोयल , आयोजकों ने किया स्वागत
नई दिल्ली . ईस्ट दिल्ली प्रीमीयर लीग ( ईडीपीएल ) में कृष्णा नगर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता और कृष्णा नगर विधानसभा से पूर्व प्रतियासी जाने माने डॉ
अनिल गोयल यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुचे , यहां उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाक़ात उन्हें शुभकामनाएं दी .
इस दौरान ईडीपीएल आयोजन कमिटी की तरफ से अनिल गोयल को शॉल ओढ़ाकर और गौतम गंभीर के सिग्नेचर वाला बैट देकर उनका स्वागत किया .
अनिल गोयल काफी समय तक स्टेडियम में रहें और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया .
डॉ . अनिल गोयल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के क्रिकेट खिलाड़ियों को वह अवसर दिया जो सायद ही उन्हें मिल पाता , सांसद ने युमना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैदान तैयार करवाया बल्कि मैदान में आईपीएल की तर्ज पर ईडीपील का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया .
गोयल ने बताया कि ईडीपील में ऐसे खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है जिन्हें संसाधन का आभाव है , कई ऐसे खिलाड़ी भी ईडीपीएल में जौहर दिखा रहें है जो पेपर बेचने , रेहड़ी लगाने ,चाय बेच कर जीवण यापन कर रहें है .
गोयल ने कहा कि ईडीपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी सामने आए है जो शायद ईडीपीएल नहीं होता तो गुमनामी की ज़िंदगी जीते .
EDPL के 9 इस वे मुकाबले में कृष्णा नगर रॉयल्स ने शाहदरा एवेंजर्स को 31 रनो से हराया।
संजय भारद्वाज जी(कोच,MP गौतम गंभीर जी),समीप राजगुरु (स्पोर्ट्स एडिटर इंडिया TV),अशोक सुरी जी (महामंत्री पू. दि. ज्वैलर एसो),अशोक अग्रवाल जी(Dir जीवन सहयोग) ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया .