
डिप्टी चेयरमैन बबिता खन्ना ने प्रीत विहार वार्ड में शुरू किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन बबिता खन्ना ने अपने प्रीत विहार वार्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम के तहत बबीता खन्ना ने क्षेत्र के पार्कों में वृक्षारोपण किया. सुरक्षा की दृष्टि से पेड़ों मैं ट्री गार्ड में लगवाया.
इस मौके पर स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे सभी ने लोगों ने बबीता खन्ना के कार्यों की सराहना की.
बबीता खन्ना ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर ही इस समस्या से निपटा जा सकता है। इसी के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की है इसी कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है वृक्ष की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जा रहे हैं.