
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बकरीद मनाने की दिल्ली पुलिस की अपील
नई दिल्ली .बकरीद त्यौहार के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली जिला की जेसीबी प्रियंका कश्यप ने हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के साथ जिला पुलिस मुख्यालय में मीटिंग की इस मीटिंग में एकता कमेटी से बकरीद के त्यौहार पर कोरोनावायरस लाइन का पालन हो इसमें सहयोग करने की अपील की गई साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का टीका लगाएं इसके लिए भी डीसीपी ने कमेटी को जागरूकता कार्यक्रम चलाने की अपील की
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि बकरीद के त्यौहार कोरोनावायरस के अंतर्गत बनाया जाए इसके लिए पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है गाइड लाइन के बारे में लोगों को बताया जा रहा है इसी के मद्देनजर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के साथ बैठक की गई इस बैठक में कमेटी के सदस्यों से लोगों को जागरूक करने की अपील की गई
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के अध्यक्ष डॉ परवेज मिया ने बताया कि पुलिस की तरफ से बकरीद को लेकर डीडीएमए की गाइड लाइन के बारे में बताया गया है.
उन्हें बताया गया कि लोगों को जागरूक करें कि लोग बकरीद की नमाज घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कर पढ़ें , जानवरों की कुर्बानी ,सड़क ,पार्कों जैसी सार्वजनिक जगहों पर ना करें, पर्दे में करें जिस जानवर की सरकार की तरफ से इजाजत है उसी जानवर की कुर्बानी करें जिंदगी को इधर उधर ना फेंके ,एकता बना कर रखें ,