DELHI MURDER NEAR NEW USMANPUR POLICE STATION ll News Sewa
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के न्यू उसमानपुर इलाके में देर रात आसिफ नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार के मुताबिक घर से खाना खाकर टहलने निकला था आसिफ तभी उसको गोली मार दी गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसिफ पर भी कई गम्भीर मामले दर्ज है। जिससे आशंका जताई जा रही है की गैंगवार के चलते आसिफ की हत्या की गई . थाने से कुछ ही दूरी पर हुई इस वारदात की जाँच पुलिस ने शुरू कर दिया है