
जलभराव के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार – श्याम सुंदर अग्रवाल ,मेयर ,पूर्वी दिल्ली
नई दिल्ली . पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने दिल्ली सकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मानसून की पहली बारिश ने दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है।
उन्होंने कहा दिल्ली में हुई बारिश ने साफ कर दिया है कि दिल्ली सरकार ने मानसून से निपटने के लिए समुचित प्रबंध नहीं किए और आलम ये है कि जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि मानसून से पहले से ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नालों की डिसिल्टिंग का कार्य पूरा कर दिया जिससे मानसून के दिनों में क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो परंन्तु पीडब्ल्यूडी के नालों की डिसिल्टिंग का कार्य समयसीमा पर उचित रूप से नहीं किया किया।
दिल्ली सरकार द्वारा दावे किये जाते रहे कि पीडब्ल्यूडी द्वारा नालों की सफाई कर दी गई है और मानसून से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परन्तु आज हुई बारिश के बाद की स्थिति ने साबित कर दिया कि दिल्ली सरकार के सभी दावे खोखले साबित हुए है।