
Delhi corona updates : 24 घंटे में 58 नए मामले सामने आए , 1 मरीज की मौत
दिल्ली कोरोना अपडेट ( Delhi corona updates ) 31-07-2021
नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली में शनिवार 31 जुलाई को जारी कोरोना के आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में 58 नए मामले सामने आए . इस दौरान 1 मरीजों की कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई . अगर हम कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज किया गया.
राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना से 25,053 मरीज़ो की मौत हो चुकी है. फिलहाल राजधानी दिल्ली में 581 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं . जिसमें 177 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं , बाकी मरीज दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है.
बीते 24 घंटे में हुए 73,355 टेस्ट हुआ .जिसमें RTPCR टेस्ट 47,444 एंटीजन 22910 , कोरोना टेस्ट की कुल आंकड़ा 2,36,66,235 पहुच गया है . राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 14,36,265 पहुच गया है .
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना का मामला
24 घंटे में आए 58 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी
बीते 24 घंटे में कितने कोरोना मरीज की मौत हुई
24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत, 25,053 हुआ मौत का कुल आंकड़ा
कितने सक्रिय कोरोना मरीज की संख्या दिल्ली में अभी है ( Active corona case)
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीज़ो की संख्या अभी 581 है
कितने लोग अभी दिल्ली में होम आइसोलेशन में है ( Home isolation )
दिल्ली में होम आइसोलेशन में 177 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर कितनी है ( Corona Infection Rate )
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.03 फीसदी
दिल्ली में रिकवरी रेट कितनी है
रिकवरी दर लगातार 16वें दिन 98.21 फीसदी है
दिल्ली में अबतक कोरोना के कितने केस आये ( Delhi corona updates )
दिल्ली में अबतक कितने मरीज डिस्चार्ज हुए
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 56 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,631
24 घंटे में दिल्ली में कितने कोरोना टेस्ट हुए (corona test )
दिल्ली में बीते 24 घंटे में हुए 70355 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,3666237
(RTPCR टेस्ट 52,533 एंटीजन 20,859)
अब कितने कंटेनमेंट जोन बचे है
दिल्ली के अलग अलग इलाके में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 292 है
दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की डेथ रेट क्या है ( Corona death Rate
राजधानी दिल्ली में कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है