
दिल्ली : 400 के करीब आए नए मामले, 98 फीसदी के पास पहुंची रिकवरी
दिल्ली कोरोना अपडेट 05/06/2021
400 के करीब आया दिल्ली में कोरोना
24 घंटे में 414 नए केस और 60 मौत
(15 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस, 15 मार्च को आए थे 368 केस)
घटकर 0.53 फीसदी हुई संक्रमण दर
(10 मार्च के बाद सबसे कम, 10 मार्च को 0.52 फीसदी थी दर)
*24 घण्टे में 60 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,557*
*6731 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या*
(27 मार्च के बाद सबसे कम, 27 मार्च को 6625 थी संख्या)
*होम आइसोलेशन में 2855 मरीज*
*घटकर 0.47 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर*
(18 मार्च के बाद से सबसे कम, 18 मार्च को 0.45 फीसदी थी दर)
*रिकवरी दर बढ़कर 97.81 फीसदी हुई*
(18 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा, 18 मार्च को 97.85 फीसदी थी दर)
24 घण्टे में सामने आए 414 केस, कुल आंकड़ा 14,28,863
24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 1683 मरीज, कुल आंकड़ा 13,97,575
*24 घण्टे में हुए 77,694 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,96,81,458*
(RTPCR टेस्ट 55,635 एंटीजन 22,059)
*कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 12,296*
कोरोना डेथ रेट- 1.72 फीसदी