
Delhi corona update : 24 घंटे में आए 77 नए मामले, 2 मरीज की मौत
*दिल्ली कोरोना अपडेट 27/07/2021*
*24 घंटे में आए 77 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 0.11 फीसदी*
*24 घंटे में कोरोना से 2 मरीज की मौत, 25,046 हुआ मौत का कुल आंकड़ा*
– 570 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
– होम आइसोलेशन में 154 मरीज
– सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.03 फीसदी
– रिकवरी दर लगातार 12वें दिन 98.21 फीसदी
– 24 घंटे में सामने आए 77 केस, कुल आंकड़ा 14,36,026
– 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 42 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,410
*24 घंटे में हुए 70,248 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,33,85,011*
(RTPCR टेस्ट 45,645 एंटीजन 24,603)
– कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 299
– कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी