
दिल्लीः 24 घंटे में आए 89 नए मामले, एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम केस
*दिल्ली कोरोना अपडेट 27/06/2021*
*24 घंटे में आए 89 नए मामले, एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम केस*
(इसके साथ ही, दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, ICMR के पोर्टल पर सेंट्रल जेल हॉस्पिटल, तिहाड़ ने पिछले हफ्तों के 170 केस अपडेट किए गए)
*लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 0.12 फीसदी*
*24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,965*
*1568 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या*
(2 मार्च के बाद सबसे कम, 2 मार्च को 1543 थी संख्या)
*होम आइसोलेशन में 478 मरीज*
*सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर पहली बार 0.1 फीसदी हुई*
*रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.14 फीसदी*
24 घंटे में सामने आए 89 (+170) केस, कुल आंकड़ा 14,33,934
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 285 मरीज, कुल आंकड़ा 14,07,401
*24 घंटे में हुए 74,198 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,12,77,877
(RTPCR टेस्ट 54,297 एंटीजन 19,901)
*कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1837*
कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी