
दिल्लीः 24 घंटे में 255 केस और 23 मौत
*दिल्ली कोरोना अपडेट 13/06/2021*
*24 घंटे में 255 केस और 23 मौत*
*0.35 फीसदी हुई संक्रमण दर*
*24 घण्टे में 23 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,823*
(7 अप्रैल के बाद से सबसे कम मौत, 7 अप्रैल को हुई थी 20 मरीजों की मौत)
*3466 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या*
(20 मार्च के बाद सबसे कम, 20 मार्च को 3409 थी संख्या)
*होम आइसोलेशन में 1037 मरीज*
*घटकर 0.24 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर*
(2 मार्च को भी 0.24 फीसदी थी दर)
*रिकवरी दर बढ़कर 98.02 फीसदी हुई*
(8 मार्च को भी 98.02 फीसदी थी दर)
24 घण्टे में सामने आए 255 केस, कुल आंकड़ा 14,31,139
24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 376 मरीज, कुल आंकड़ा 14,02,850
*24 घण्टे में हुए 72,751 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,02,63,554*
(RTPCR टेस्ट 53,885 एंटीजन 18,866)
*कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 6782*
कोरोना डेथ रेट- 1.73 फीसदी
दिल्ली वैक्सीनेशन बुलेटिन 13/06/2021
(13 जून सुबह तक का आंकड़ा)
दिल्ली में अब तक 60 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 30 फीसदी से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है. जैसे ही युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू होता है, वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ जाती है. इस आयु वर्ग के लिए एक दिन से भी कम की कोविशील्ड है. इसलिए केंद्र से अपील है कि 18+ के लिए वैक्सीन की सप्लाई बनाए रखें.
*हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए है 11 दिन का को-वैक्सीन स्टॉक, 24 दिन के लिए कोविशील्ड बाकी*
*_(45+ के लिए दिल्ली को मिली 72,800 डोज को-वैक्सीन सप्लाई)_*
हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 5,58,000
– को-वैक्सीन- 76,000
(अब तक मिली 16,43,490 डोज)
– कोविशील्ड- 4,82,000
(अब तक मिली 37,16,420 डोज)
*18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक – 61,000*
– को-वैक्सीन- 18,000
(अब तक मिली 2,39,800 डोज)
– कोविशील्ड- 43,000
(अब तक मिली 7,95,110 डोज)
*(18+ के लिए 2 दिन की को-वैक्सीन और एक दिन से कम की कोविशील्ड बाकी)*
*_13 जून को 83,113 लोगों को लगाई गई वैक्सीन*
पहला डोज- 54,788
दूसरा डोज- 28,325
*दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 60,74,033 हुआ*
*अभी 490 सेंटर्स की 635 साइट्स पर 45+ को लगाई जा रही वैक्सीन, 96 सेंटर्स की 248 साइट्स पर हो रहा 18+ का वैक्सीनेशन*