
दिल्लीः 24 घंटे में 213 केस और 28 मौत
*दिल्ली कोरोना अपडेट 12/06/2021*
*24 घंटे में 213 केस और 28 मौत*
(1 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम केस, 1 मार्च को आए थे 175 मामले)
*0.3 फीसदी हुई संक्रमण दर*
(23 फरवरी के बाद से सबसे कम, 23 फरवरी को 0.25 फीसदी थी संक्रमण दर)
*24 घण्टे में 28 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,800*
*3610 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या*
(20 मार्च के बाद सबसे कम, 20 मार्च को 3409 थी संख्या)
*होम आइसोलेशन में 1123 मरीज*
*घटकर 0.25 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर*
(2 मार्च के बाद से सबसे कम, 2 मार्च को 0.24 फीसदी थी दर)
*रिकवरी दर बढ़कर 98.01 फीसदी हुई*
(9 मार्च को भी 98.01 फीसदी थी दर)
24 घण्टे में सामने आए 213 केस, कुल आंकड़ा 14,30,884
24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 497 मरीज, कुल आंकड़ा 14,02,474
*24 घण्टे में हुए 71,513 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,01,90,803*
(RTPCR टेस्ट 50,766 एंटीजन 20,747)
*कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 7062*
कोरोना डेथ रेट- 1.73 फीसदी