
दिल्लीः 24 घंटे में 337 नए केस और 36 मौत
*दिल्ली कोरोना अपडेट 09/06/2021*
*24 घंटे में 337 नए केस और 36 मौत*
*0.46 फीसदी हुई संक्रमण दर*
*24 घण्टे में 36 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,704*
*4511 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या*
(23 मार्च के बाद सबसे कम, 23 मार्च को 4411 थी संख्या)
*होम आइसोलेशन में 1555 मरीज*
*घटकर 0.31 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर*
(11 मार्च को भी 0.31 फीसदी थी दर)
*रिकवरी दर बढ़कर 97.95 फीसदी हुई*
(13 मार्च को 97.95 फीसदी थी दर)
24 घण्टे में सामने आए 337 केस, कुल आंकड़ा 14,30,128
24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 752 मरीज, कुल आंकड़ा 14,00,913
*24 घण्टे में हुए 73,241 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,99,67,045*
(RTPCR टेस्ट 52,194 एंटीजन 21,047)
*कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 9903*
कोरोना डेथ रेट- 1.73 फीसदी