
दिल्लीः 24 घंटे में आए 93 नए मामले, लगातार सातवें दिन 100 से कम कोरोना केस
*दिल्ली कोरोना अपडेट 07/07/2021*
*24 घंटे में आए 93 नए मामले, लगातार सातवें दिन 100 से कम कोरोना केस*
*संक्रमण दर 0.12 फीसदी*
*24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 25,005*
– 858 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
– होम आइसोलेशन में 265 मरीज
– सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार 0.05 फीसदी हुई
– रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.19 फीसदी
– 24 घंटे में सामने आए 93 केस, कुल आंकड़ा 14,34,780
– 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 64 मरीज, कुल आंकड़ा 14,08,917
*24 घंटे में हुए 78,582 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,19,94,742*
(RTPCR टेस्ट 53,983 एंटीजन 24,599)
– कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 644
– कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी