
दिल्लीः 24 घंटे में आए 86 नए मामले, लगातार तीसरे दिन 100 से कम कोरोना केस
*दिल्ली कोरोना अपडेट 03/07/2021*
*1000 के करीब आई दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या, इस साल सक्रिय मरीजों का सबसे कम आंकड़ा*
*24 घंटे में आए 86 नए मामले, लगातार तीसरे दिन 100 से कम कोरोना केस*
*संक्रमण दर 0.11 फीसदी*
*24 घंटे में 5 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,988*
– 1016 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
– होम आइसोलेशन में 305 मरीज
– सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.07 फीसदी
– रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.18 फीसदी*
– 24 घंटे में सामने आए 86 केस, कुल आंकड़ा 14,34,460
– 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 106 मरीज, कुल आंकड़ा 14,08,456
*24 घंटे में हुए 76,619 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,17,09,756*
(RTPCR टेस्ट 54,103 एंटीजन 22,516)
– कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 738
– कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी