
Delhi corona updates :24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं, बीते 15 दिनों में तीसरी बार शून्य पर पहुंचा मौत का आंकड़ा
राजधानी दिल्ली कोरोना अपडेट ( Delhi corona updates )
राजधानी दिल्ली में सोमवार 2 अगस्त को जारी कोरोना के आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में 51 नए मामले सामने आए .24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं, बीते 15 दिनों में तीसरी बार शून्य पर पहुंचा मौत का आंकड़ा.
अगर हम कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी दर्ज किया गया
राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना से 25,054 नागरिकों की मौत हो चुकी है . फिलहाल राजधानी दिल्ली में 538 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं .जिसमें 174 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं . बाकी मरीज दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है.
बीते 24 घंटे में हुए 53,728 टेस्ट हुआ जिसमें RTPCR टेस्ट 43,501 एंटीजन 10,227 टेस्ट हुआ , टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,37,91,412 पहुच गया है . राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 14,10,809 पहुच गई है .
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के मामले आये
24 घंटे में आए 51 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी
बीते 24 घंटे में में कितने कोरोना मरीज की मौत हुई
24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है , 25,049 हुआ मौत का कुल आंकड़ा
कितने सक्रिय कोरोना मरीज की संख्या दिल्ली में अभी है ll Active corona case
538 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
कितने लोग अभी दिल्ली में होम आइसोलेशन में है ( Home isolation )
होम आइसोलेशन में 174 मरीज
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर कितनी है ( Infection Rate )
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.03 फीसदी
दिल्ली में रिकवरी रेट कितनी है
रिकवरी दर लगातार 13वें दिन 98.21 फीसदी
दिल्ली में अबतक कोरोना के कितने केस आये ( Delhi corona updates )
24 घंटे में सामने आए 51 केस, कुल आंकड़ा 14,36,093
दिल्ली में अबतक कितने मरीज डिस्चार्ज हुए
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 51 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,471
24 घंटे में दिल्ली में कितने कोरोना टेस्ट हुए ( corona test )
दिल्ली में बीते 24 घंटे में हुए 73,392 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,37,91,412
RTPCR टेस्ट 43,501 एंटीजन 10,227
अब कितने कंटेनमेंट जोन बचे है
दिल्ली के अलग अलग इलाके में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 292 है
दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की डेथ रेट क्या है ( Corona death Rate
राजधानी दिल्ली में कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है