
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विधायकों के साथ एलजी आवास के अंदर धरने पर बैठे
नई दिल्ली. डीटीसी बसों की खरीद और मेंटेनेंस मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पूरे मामले की जांच एसीबी ( भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ) से कराने को लेकर उपराज्यपाल आवास के अंदर धरने पर बैठ गए हैं.
आदेश गुप्ता के साथ दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर बिधूरी और पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व विधायक विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद है.
आदेश गुप्ता ने वीडियो जारी कर कहा कि डीटीसी बस खरीद और रख रखाव में 3500 करोड़ का घोटाला हुआ है
इसकी जांच की मांग को लेकर वह लोग एलजी आवास पर पहुंचे और एलजी से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच एसीबी से कराने की रखी है साथ ही एलजी से अनुरोध किया है कि तुरंत इस पूरे मामले की जांच के आदेश भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को दें , ताकि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार जनता के सामने आ सके और दोषियों को सजा मिले .