DELHI में NH 24 चौड़ीकरण के दौरान हादसा , फ्लाईओवर का पिलर गिरा , कई घायल
राजधानी दिल्ली में एनएच -24 चौड़ीकरण के दौरान हादसा हो गया है। गाज़ीपुर फ्लाईओवर को चौड़ा करने के लिए बनाए जा रहा पिलर गीर गया है। इस हादसे में कुछ मज़दूरों के घायल होने की भी खबर है।
चाम्सदीदो के मुताबिक गाज़ीपुर फ्लाईओवर के दोनों तरफ फ्लाईओवर बनाए जाना है इसके लिए पिलर का बनाया जा रहा है। करीब आठ बजे पिलर में ढलाई का काम चल रहा था तभी पिलर ढह गया। ( सटरिंग )
इस हादसे में वहा काम कर रहे कुछ मज़दूर घायल हो गए जिन्हे अस्पताल भेजा गया है
सूचना पर – पुलिस ,दमकल और डीडीएमए की टीम मौके पर पहुंच चुकी है