Delhi एक ही पंखे से लटकी मिली महिला,पुरुष की लाश
राजधानी डिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में डीडीए मार्केट के एक दफ़्तर में महिला और पुरूष की पंखे से लटकी लाश मिली । आशंका जतायी जा रही है कि दोनों ने एक साथ मिलकर एक ही फैन से लटक कर आत्महत्या कर लिया ।
मिर्तक महिला की पह्चान चंदा के रुप मे हुई है जबकि पुरूष की पहचान संजय के रूप में हुई है ।
बताया जा रहा है कि संजय का इलेक्ट्रॉनिक मीटर बनाने का काम था जबकि चंदा संजय के ऑफिस में काम करती थी । दोनों अलग अलग शादि शुदा बताए जा रहे है
फिलहाल ये साफ नही है कि दोनों के एकसाथ जान देने की वजह किया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरु कर दिया है ।