
दिल्ली : अनलॉक 8 के तहत DDMA ने जारी किया आदेश , देखें किसे मिल रही है राहत
दिल्ली : अनलॉक 8 के तहत DDMA ने जारी किया आदेश
1. मेट्रो मुसाफिरों को बड़ी राहत! दिल्ली में 100% क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो। अबतक मेट्रो में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की इजाजत थी
2. सिनेमाघर, थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ खुलेंगे, कोरोना के सेकंड वेब के बाद चाहिए सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स को बंद कर दिया गया था लेकिन अब इन्हें खोलने की इजाजत मिल गई है
3. डीटीसी और क्लस्टर बसों में 100% क्षमता के साथ यात्रा करने की इजाजत दे दी गई है , अबतक 50 प्रतिसत ही यात्री बैठने की इजाजत दी गई थी
4. शादी समारोह में 50 लोगों से बढ़ाकर 100 की गयी क्षमता, अब अधिकतम 100 लोग शादी में शामिल हो सकेंगे.सरकार के इस फैसले से शादी समारोह में राहत मिली है .
5. अंतिम संस्कार में भी अब अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है
6. शर्तों के साथ खुलेंगे स्पा
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में आई दूसरी लहर के बाद दिल्ली में लॉकडाउन कर दिया गया था धीरे-धीरे आई कोरोना के मामले में गिरावट को देखते हुए दिल्ली को एक बार फिर अनलॉक कर दिया गया और धीरे-धीरे तमाम तरीके के कारोबार में छूट दी गई इसके अलावा दूसरे कार्यों में भी छूट दी गई है जिससे दिल्ली के लोगों को राहत मिली है