
दयानंद विहार के झुग्गी बस्ती पर डीडीए ने चलाया बुलडोजर , आप नेताओं ने किया विरोध
नई दिल्ली . जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से ही दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है . शुक्रवार को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ( DDA ) ने पूर्वी दिल्ली के दयानंद विहार इलाके में खाली प्लॉट में कब्जा कर बनाई गई झुग्गी बस्ती में बुलडोजर चलाया, साथ ही खेतों को भी उजाड़ दिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी ( AAP ) के नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंच गए जिन के विरोध के बाद डीडीए को कार्रवाई अधूरी छोड़नी पड़ी.
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह लोग इस प्लॉट पर वर्षों से झुग्गी बनाकर रह रहे हैं और साथ ही खेती बाड़ी कर अपना जीवन यापन करते हैं, डीडीए ने बिना कुछ बताए उनकी झुग्गी को तोड़ दिया, खेतों पर बुलडोजर चला दिया. उन्हें सामानों को भी हटाने का मौका नहीं दिया गया ऐसे में वह अब कहां जाए.
झुग्गी में रहने वाले लोगों का यह भी दावा है कि उनकी झुग्गी का मामला कोर्ट में है . इसके बावजूद उनकी झुग्गियों को तोड़ दिया
मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी से विश्वास नगर विधानसभा के प्रत्याशी व आप नेता रहे दीपक सिंगला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले पैसे लेकर झुग्गियों को बसाया है और अब उसे अब तोड़ रही है. भाजपा पूरी दिल्ली में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को परेशान कर रही है. आम आदमी पार्टी झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के साथ खड़ी है , उसे किसी भी कीमत पर उजाड़ने नहीं दिया जाएगा.
आप नेता व पूर्व निगम पार्षद रमेश पंडित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में जहां झुग्गी वहां मकान का किया था लेकिन अब झुग्गियों को उजड़ा जा रहा है . आम आदमी पार्टी झुग्गी में रहने वाले लोगों के साथ खड़ी हैं उन्हें किसी भी कीमत पर उजाड़ने नहीं दिया जाएगा . आम आदमी पार्टी गरीबों की पार्टी है और बोल के साथ हमेशा खड़ी है .