
लक्ष्मी नगर में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नई दिल्ली .
वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिशा निर्देशित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन एसएलबीसी एवं पीएनबी पूर्वी दिल्ली मंडल कार्यालय के तत्वाधान में क्रिस्टल बैंक्वेट हॉल लक्ष्मी नगर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आमोद बर्थवाल एसडीएम पूर्वी दिल्ली, एवं अनिल बंसल महाप्रबंधक पीएनबी /एस एल बी सी समन्वयक एवं के एल कुकरेजा मण्डल प्रमुख द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर आर. के. अग्रवाल, अंचल प्रबन्धक इंडियन बैंक और चमन लाल जी अंचल प्रबन्धक पंजाब अँड सींध बैंक भी उपस्थित थे.
समारोह में मौजूद 20 सरकारी एवम निजी बेंकों द्वारा स्टॉल लगाकर क्रेडिट आउट् रिच कार्यक्रम को सफल बनाया गया .
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने यह बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के पास जाकर उन्हें लोन उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें बैंकों जाने में होने वाली परेशानियों से बचाया जाए साथ ही सरकार की बहु लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है.
इस मौके पर मौजूद अनिल बंसल ने ग्राहकों को बताया कि देश की आर्थिक विकास के लिए हमारा बैंक हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी जनता तक ऋण सुविधा पहुंचाना है , अनिल बंसल ने बताया कि कोरोना काल मे बहूत लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है , ऐसे लोगों को लोन देकर आर्थिक मदद का प्रयास किया जा रहा है ताकि वह अपने पैरों पर एक बार फिर खड़े हो सके.
इस मौके पर मौजूद कुकरेजा जी मंडल प्रमुख ने यह बताया कि क्रेडिट आउट्रीच कार्यक्रम का उद्देश्य ऋण देने में उन सभी जरूरत मत लोगों को प्राथमिकता देना है.
भारत के समग्र एवं समेकित विकास के लिए भारत सरकार द्वारा दिशानिर्देशित इस योजना को जन-जन तक पहुंचाना एवं बैंक के प्रति ग्राहकों का विश्वास भी बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में 27 करोड़ 80 लाख रु.ऋण राशि के लिए 85 स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए ।
एसडीएम ने विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया अंत में एलडीएम कंवल सहगल ने सब मेहमानों का धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न किया