
भ्रष्ट बेलदारों की अब खैर नहीं, शिकंजा कसने की तैयारी में है मेयर
नई दिल्ली.पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत भ्रष्ट बेलदारों की अब खैर नहीं है , पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल अवैध उगाही में लिप्त बेलदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है .
श्याम सुंदर अग्रवाल उन फाइलों को एक बार फिर खंगाल रहें है जिसमें शहादरा साउथ ज़ोन के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर ने 25 से ज्यादा बेलदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी
मेयर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायत पर की गई कार्रवाई को लेकर भी बात करने जा रहें है
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम मे कार्यरत
नाला बेलदारों के ऊपर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं .
बेलदारों पर आरोप है कि वह अपने कार्य के बजाय बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध उगाही करते हैं , निर्मान कार्य कर रहे मकान मालिकों से निगम अधिकारियों का डर दिखाकर वसूली की जाती है.
श्याम सुंदर अग्रवाल महापौर बनने से पहले बेलदारों की काली करतूत को लेकर आवाज उठाते रहे है ऐसे में माना जा रहा है कि मेयर बनने के बाद श्याम सुंदर अग्रवाल इन बेलदारों के ऊपर सख्त कार्रवाई करेंगे.