
निगम पार्षद जुबैर अहमद बने पूर्वी दिल्ली निगम में कांग्रेस दल का नेता
नई दिल्ली . दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने निगम पार्षद जुबैर अहमद को पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस दल का नेता नियुक्त किया है.
जुबैर अहमद अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस पार्टी से संबधित मुद्दों पर सदन में पक्ष रखेंगे.
दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता रही नंद नगरी वार्ड से निगम पार्षद कुमारी रिंकू ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मौजूदगी में तुम्हारी रिंकू ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
कुमारी रिंकू के भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने की सूचना मिलते ही कांग्रेस के अनुशासनात्मक कमेटी के चैयरमैन डा. नरेन्द्र नाथ ने पार्टी विरोधी गतिविधियों करने में संलिप्त होने कारण कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है.
जुबेर अहमद को पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता बनने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस का नेता सदन मनोनीत किए जाने पर चौधरी जुबेर अहमद ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल व शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व का सादर आभार और धन्यवाद
आपको बता दें कि चौधरी जुबेर अहमद चौहान बांगर वार्ड से उपचुनाव जीतकर पहली बार पार्षद बने हैं चौधरी जुबेर अहमद के पिता चौधरी मतीन अहमद सीलमपुर विधानसभा से कई बार
विधायक रह चुके हैं.
आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे रहमान के सीलमपुर विधानसभा के विधायक बन जाने के बाद चौहान बांगर वार्ड मैं उपचुनाव हुआ था इस उपचुनाव में चौधरी जुबेर अहमद ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी इशराक खान को करारी शिकस्त दी थी .
गौरतलब है कि 2017 एमसीडी चुनाव में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 3 वार्ड से कांग्रेस के प्रत्याशी ने चुनाव जीता था जिसमें नंद नगरी वार्ड से कुमारी रिंकू , झिलमिल वार्ड से गीतिका लूथरा शामिल है .