
निगम पार्षद ने एसएचओ, एनजीओ के साथ मिलकर बांटी सब्जियां
नई दिल्ली .साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में निगम पार्षद शिखा राय और ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा ने समाधान अभियान सामाजिक संस्था और ग्रीन पीस एनजीओ के साथ मिलकर इलाके के जरूरतमंदों के बीच ताजी सब्जियां का वितरण किया
निगम पार्षद शिखा राय ने बताया कि कोरोना महामारी में लोगों का काम धंधा पूरा चौपट हो गया , लॉकडाउन लगने के बाद लोग बेरोजगार हो गए लोग इससे अभी भी उबर नहीं पाए हैं . क्षेत्र का कोई भूखा न रहे इसका प्रयास किया जा रहा है .
समाधान अभियान संस्थान की अध्यक्ष अर्चना अग्निहोत्री और ग्रीन पीस संस्थान के सहयोग से क्षेत्र के लोगों में हरी सब्जियां का वितरण किया गया , जिसमें आलू, प्याज और सीताफल दिया गया .
समाधान अभियान संस्थान की अध्यक्ष अर्चना अभिनेत्री ने बताया कि उनकी संस्था बच्चों के लिए काम करती है और लेकिन आज कई बच्चे है जिनके माता-पिता कमा नहीं पा रहे हैं . ऐसे परिवार तक।मदद।पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है.