
कांग्रेस को झटका, कुलदीप भंडारी और मधु भंडारी ‘आप’ में शामिल
नई दिल्ली . दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Elections) से पहले कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है. कांग्रेस नेता कुलदीप भंडारी और उनकी पत्नी मधु भंडारीर विवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए.
आप को बता दें कि कुलदीप भंडारी ने 2017 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पश्चिमी विनोद नगर वार्ड से चुनाव लड़ चुके है . उनसे पहले उनकी भी इसी पत्नी मधु भंडारी भी चुनाव लड़ चुकी हैं.
विनोद नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत को भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कुलदीप भंडारी और उसकी पत्नी मधु भंडारी का आम आदमी पार्टी में शामिल होना एमसीडी चुनान से जोड़कर देखा जा रहा है .
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद कुलदीप भंडारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार के विकास कार्यों और और मनीष सिसोदिया के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है कुलदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए भी उन्होंने मनीष सिसोदिया की मदद से क्षेत्र के लोगों को मदद पहुंचाई है लेकिन अब उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है अब वह आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे और क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को और मजबूत करेंगे आम आदमी पार्टी में शामिल होकर उन्हें खुशी है वह और भी बेहतर तरीके से लोगों तक मदद पहुंचा पाएंगे.
बता दें, दिल्ली की तीन नगर निगमों के 272 वार्डों के लिए चुनाव अप्रैल में होने की संभावना है. पिछले एमसीडी चुनावों में भाजपा ने 272 वार्डों में से कुल 181 में जीतकर तीनों निगमों में लगातर तीसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. नगर निगम चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक दल के नेता अपनी जमीन तलाशने में जुटे हैं.