
EDMC के नंद नगरी वार्ड से कांग्रेस पार्षद रिंकू बीजेपी में हुई शामिल
नई दिल्ली . दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है . पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस नेता व पूर्वी दिल्ली नगर निगम की नंद नगरी वार्ड से निगम पार्षद कुमारी रिंकू ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है .
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में रिंकू कुमारी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की .
आदेश गुप्ता ने रिंकू को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया .
आपको बता दें कि रिंकू दो बार से लगातार नंदनगरी वार्ड से कांग्रेस से पार्षद है , रिंकू के पिता स्वर्गीय रूपचंद्र नंदनगरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके है . रिंकू अनुसूचित जाति की बड़ी कांग्रेसी नेता थी , नंदनगरी इलाके में रिंकू की पकड़ मौजूद है .
इस मौके पर रिंकू ने कहा कि बीजेपी में पार्टी बाद में है देश पहले है , इसी विचार के साथ वह बीजेपी में शामिल हुई है .
इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस छोड़ नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. आदेश गुप्ता ने कहा कि रिंकू का क्षेत्र में बहुत जनाधार है क्षेत्र के लोगों से जुड़ी हुई है .
रिंकू के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने रिंकू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है .
कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन कमेटी के चेयरमैन व सदस्यों ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के आरोप में पार्षद रिंकू कुमार को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया .
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कई पार्षदों ने अब तक पार्टी छोड़कर नई पार्टी का दामन हम चुके हैं .