
मंडोली गांव के समुदाय भवन का होगा मरम्मत, खाली सरकारी जमीन जनहित में होगा इस्तेमाल :- मनोज तिवारी
- LUD:
नई दिल्ली . उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज गोकलपुर विधान सभा के मंडोली गांव में स्थित दो समुदाय भवन एवं 20 एकड़ सरकारी जमीन का निरीक्षण किया.
इनके साथ दिल्ली विकास प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी के अलावा स्थानीय बीजेपी नेता और ग्रामीण मौजूद रहे
सांसद मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली सरकार के जिला प्रशासन से ग्राम सभा एवं अन्य सरकारी जमीने वापस ले ली है . इस सूची में जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए समुदाय केंद्र भी शामिल हैं . विगत काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि हर्ष विहार थाने के आसपास लगभग 20 एकड़ सरकारी जमीन पर भू माफिया की नजर है और समुदाय भवन भी जर्जर हैं .
इस जानकारी पर उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी और स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंडोली गांव का दौरा किया .
<
गाँव के दोनों समुदाय भवन एवं 20 एकड़ जमीन का अधिकारियों के साथ दौरा किया .
मनोज तिवारी ने कहा कि दोनों समुदाय भवन की हालत जर्जर पाई गई दोनों समुदाय भवन के मरम्मत का निर्देश दिया गया है ताकि उसे जल्द से जल्द इस्तेमाल में लाया जा सके जिसका लाभ गांव के लोगों को मिले
इसके अलावा वहां 20 एकड़ जमीन पर कूड़े और गंदगी का अंबार पाया गया जिससे आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है जिंदगी को हटाने का निर्देश दिया गया इसके साथ ही अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं से विचार-विमर्श कर संवैधानिक प्रक्रिया के बाद खाली सरकारी जमीन और समुदाय भवन का जनहित में उपयोग हो उसके लिए उचित कार्यवाही के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं .
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार और उनके विधायक मंत्री सब फेल साबित हुए हैं क्षेत्र में किसी भी तरीके का विकास कार्य दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने सिर्फ सपने बेचे हैं.