
पीएम मोदी से सीएम केजरीवाल ने की डॉक्टरों , नर्सों को भारत रत्न देने की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस वर्ष देश के डॉक्टरों को भारत रत्न देने की मांग की है .
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखे खत में डॉक्टरों को देश रत्न देने की मांग करते हुए कहा कि देश चाहता है कि इस वक्त भारत रत्न देश के डॉक्टरों को दिया जाये , इससे मेरा तात्पर्य किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, देश के सभी डॉक्टर नर्स पारा मेडिकल स्टाफ से है ,
कोरोना की लड़ाई में अनेक डॉक्टरों और नर्सो ने अपनी जान गवाई ,यदि हम उन्हें भारत रत्न देते हैं तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी, लाखो डॉक्टरों और नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा की है सम्मानित करने और शुक्रिया अदा करने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता
नियम अगर किसी समूह को भारत रत्न देने की इजाजत नहीं देता तो ऐसे नियमों में बदलाव करना चाहिए आज सारा देश डॉक्टर साहब आ रही है उन्हें भारत रत्न देखें सभी देशवासियों को खुशी होगी