
रेलवे में मुफ्त सफर करने के इरादे से सिविल डिफेंस वॉलिंटियर बना नकली एएसआई
रेलवे में मुफ्त सफर करने के इरादे से सिविल डिफेंस वॉलिंटियर को दिल्ली पुलिस के एएसआई की वर्दी पहनना महंगा पड़ गया, पुलिस ने आरोपी सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर योगेश को गिरफ्तार कर लिया है
दरअसल योगेश अपने 2 भाइयों के साथ आगरा जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाता इस दौरान रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों की नजर योगेश्वर पड़ी योगेश ने एएसआई की ड्रेस पहन रखी थी दिल्ली पुलिस के जवानों ने योगेश के उम्र और एएसआई की ड्रेस देखकर संदिग्ध होने लगने पर योगेश से पूछताछ की तो पता चला के योगेश ने फर्जी तरीके से एसआई की ड्रेस पहनी है जिसके बाद योगेश को गिरफ्तार कर लिया गया योगेश ने बताया कि अपने भाई के साथ आजमगढ़ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुचा था, लेकिन आजमगढ़ जाने के लिए दो ही टिकट थी इसलिए उसने एएसआई की ड्रेस पहन लिया ताकि धौस जमा कर बिना टिकट सफर किया जाए ,
पुलिस ने योगेश से पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि उसने नकली एएसआई बन कर कुछ और गलत काम तो नहीं किया है