
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव , ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हो गए.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है । केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए . जिसके बाद उन्होंने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है .केजरीवाल का कहना है कि उन्हें हल्के लक्षण है.
केजरीवाल ने उन लोगों से टेस्ट कराने और खुद को आइसोलेट करने के लिए कहा है जो कुछ दिनों पहले तक उनके संपर्क में आए हैं.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का मामला एक बार फिर तेजी से फैल रहा है . मंगलवार को अकड़ा 4 हजार से ऊपर पहुच गया है .