
ब्रह्मपुरी वार्ड निगम पार्षद राजकुमार बल्लन ने दिया सदस्यता से त्यागपत्र
नई दिल्ली .बीते दिनों पूर्वी दिल्ली नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले ब्रह्मपुरी के निगम पार्षद राजकुमार बल्लन ने आज अपनी निगम सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया .
निगम कि कल मंगलवार को होने वाली आम बैठक से पहले इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है उनका इस्तीफा अधिकृत रूप से मंजूर होते ही यह सीट यह सीट रिक्त घोषित हो जाएगी
बल्लन ने कहा कि यह फैसला उन्होंने राजनीति में सिद्धांतों का चलते लिया है उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में हमेशा सिद्धांत सबसे ऊपर रहे हैं इसी भावना को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने त्यागपत्र दिया है उनके लिए पद से ज्यादा सिद्धांत महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कभी भी अपने 3 दशक के राजनीतिक जीवन में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता श्री बल्लन ने कहा कि उनके लिए शुरू से ही समाज सेवा महत्वपूर्ण रही थी और आज भी है और वे भविष्य में इसे करते रहेंगे।