
बॉलीवुड सिंगर #KK का लाइव परफॉर्मेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन
बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुननाथ ( singer kk ), जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है का दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया.
वह कोलकाता में एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे, इस दौरान उन्हें गंभीर स्ट्रोक का सामना करना पड़ा . उन्हें तुरंत कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि गायक को मंगलवार रात करीब 10:30 बजे वहां लाया गया था। वह दक्षिण कोलकाता के एक ऑडिटोरियम नजरुल मंच में परफॉर्मेंस कर रहे थे, जहां वह बीमार पड़ गए थे, और गिर गए थे
केकेटी मौत की खबर सुनकर उनके फैंस और बॉलीवुड में टोंक की खबर है