
सांई मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन , महिलाओं ने भी किया ब्लड डोनेट
नई दिल्ली . डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 इलाके के चिल्ला गांव स्थित सांई मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया गया .
शिविर का आयोजन ओम साई मंदिर न्यास ट्रस्ट ने ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय भाई सुरजीत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर किया.
कैंप में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल और डिप्टी मेयर किरण वैध भी पहुंची और आयोजकों का हौसला बढ़ाया
शिविर रविवार सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला . इस शिविर में 100 से ज्यादा लोगो ने रक्तदान किया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया
इस मौके पर ओम साईं मंदिर न्यास ट्रस्ट के संस्थापक स्व. सुरजीत सिंह की पत्नी सुनीता सिंह, पुत्र राहिल सुरजीत सिंह के अलावा परिवार के सदस्य, सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे और सभी ने रक्तदान किया
सुनीता सिंह ने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ताकि ऐसे लोग जिन्हें जब ब्लड की जरूरत है और ब्लड खरदने में असहाय हैं उन तक ब्लड पहुंचाया जा सके .
राहिल सुरजीत सिंह ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय सुरजीत सिंह एक सामाजिक व्यक्ति थे , वह क्षेत्र के निगम पार्षद भी रह चुके है , उन्होंने साई मंदिर न्यास ट्रस्ट की स्थापना की थी, उनके जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के डॉक्टरों के सहयोग से किया गया है. इस रक्तदान शिविर में 100 से ज्यादा क्षेत्र के लोगों ने रक्तदान किया
डॉक्टर वरुण गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी तरीके का स्वास्थ्य को खतरा नहीं है बल्कि इससे स्वास्थ्य और बेहतर रहता है डॉ वरुण गर्ग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें रक्तदान करना चाहिए रक्तदान कर हम दूसरों की जान बचा सकते हैं डॉ वरुण गर्ग ने बताया कि वह खुद रक्तदान करते रहते हैं