
दिल्ली में ब्लाइंड लड़की के साथ रेप , रोड क्रॉस कराने के बहाने वारदात
नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली के डाबड़ी थाना इलाके में एक ब्लाइंड युवती के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक हरि नगर के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ब्लाइंड युवती को दाखिल कराया गया है. सूचना मिलते ही जांच अधिकारी को भेजा गया. वहां डॉक्टरों से पूछताछ की तो मामले की तो युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई.
पुलिस ने तुरंत इस मामले में धारा 376 ( बलात्कार ) का एफआईआर दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई , टेक्निकल सर्विस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
पीड़िता से दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुलाकात की, स्वाति मालीवाल ने बताया कि
25 मई को दिल्ली में नेत्रहीन लड़की ग़लती से दूसरे बस स्टाप पे उतर गयी, एक आदमी उसे रोड क्रॉस करने के बहाने गली में ले गया और उसका रेप किया। पुलिस ने आदमी को अरेस्ट कर लिया है। मैं लड़की से मिली और हम उसकी पूरी तरह मदद कर रहे है।