
बीजेपी के स्थापना दिवस पर पांडव नगर में निकाली गई शोभायात्रा
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली प्रदेश के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने पांडव नगर मंडल में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया.
उसके बाद क्षेत्र में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई सभी को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा बाद में सभी ने एक स्थान पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं को दिए गए उद्बोधन को सुना.
इस मौके पर लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ,पांडव नगर वार्ड के निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल के साथी पांडव नगर मंडल के सभी पदाधिकारी और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे
इस अवसर पर सिद्धार्थन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा में समर्पित है विचारधारा के प्रति पूरी तरह अडिग है राष्ट्र सर्वोपरि और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्र को समर्पित विचारधारा समरसता पूर्ण समाज जाति पंथ से ऊपर सभी समाज को सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के साथ लेकर चलने की भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी नित नए रिकॉर्ड बना रही है और अपनी सर्वव्यापी सर्व स्पर्शी सर्वमान्य मान्यताओं औऱ कार्यों के कारण देश की पिछड़ी गरीब जनता की सेवा में निरंतर लगी हुई है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी को अपना सबकुछ मान कर पार्टी की विचारधारा को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं.
इस अवसर पर पांडव नगर के निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के इतिहास और भाजपा नेताओ औऱ कार्यकर्ताओं के बलिदान तथा आज की स्थिति तक पहुँचने औऱ वर्तमान चुनोतियों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा.
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राम किशोर शर्मा लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा मंडल अध्यक्ष अर्जुन कैंतुरा, दीपक पांडे मुकेश स्वामी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय निवासी सम्मिलित हुए