
भाजपा ने हार के डर से MCD चुनाव टाल दिया – केजरीवाल
नई दिल्ली . दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा को टाले जाने पर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ” भाजपा भाग गयी। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली
दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त करायेंगे
हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएँगी
पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था ”
आपको बता दें कि चुनाव आयोग को आज एमसीडी चुनाव घोषणा करनी थी लेकिन घोषणा के वक्त चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि केंद्र सरकार दिल्ली नगर निगम को एक करना चाहती है जिसकी वजह से चुनाव को टाला जा रहा है.
<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-9097976431960600″
crossorigin=”anonymous”></script>
<!– vertical add –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-9097976431960600″
data-ad-slot=”5180313256″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनाव टाले जाने पर कहा कि देश के लोकतंत्र के लिए आज बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन है . चुनाव आयोग केंद्र में बैठी बीजेपी से डर गई है
दिल्ली में बीजेपी ने बहुत भ्रष्टाचार किया है, बीजेपी के सर्वे में आप की 250 सीट आने वाली है, बीजेपी में हार से डर गई है
चुनाव आयोग केंद्र सरकार से क्यों डर रहा है यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है , बीजेपी लोकतंत्र की हत्या न करे देश को संविधान के हिसाब से चलने दिया जाए ।
<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-9097976431960600″
crossorigin=”anonymous”></script>
<!– vertical add –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-9097976431960600″
data-ad-slot=”5180313256″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई थी , रेटेशन पॉलिसी के एलान के बाद मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की पुस्तिका भी जारी की जा चुकी है . राजनीति दल भी चुनाव की तैयारी में जुट गई थी , इस बीच चुनाव आयोग के इस रुख से नेता भी हैरान है .