
फ्री वैक्सीनेशन के साथ लोगों को जागरूक करने में भी जुटे सांसद गौतम गंभीर
नई दिल्ली .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वैक्सीनेशन अभियान के तहत पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने वैक्सीन जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाई.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत 21 जून 2021 को सम्पूर्ण वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की थी।
गौतम गंभीर वैक्सीनेशन अभियान के तहत विगत 8 जून 2021 से दिल्ली के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवा रहे हैं। सप्ताह में हर रविवार को भी सांसद गौतम गंभीर के द्वारा झुग्गी बस्तियों में मुफ्त वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत झुग्गी बस्तियों के निवासियों को 500 वैक्सीन मुफ्त लगाई जा रही है।
इस अभियान में सांसद के द्वारा अब तक लगभग 4000 से भी अधिक लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवाई जा चुकी है।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शाहदरा रामकिशोर शर्मा जी, जिला अध्यक्ष मयूर विहार विनोद बछेती जी, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता जी जिला मंत्री दीपक बंसल जी अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।