
MCD एकीकृत करने के लिए बनने वाली कमेटी में जगह बनाने के जुगत में लगें बीजेपी नेता
नई दिल्ली . दिल्ली नगर निगम एकीकृत बिल ( Mcd unification ) लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो चुका है अब इंतजार राष्ट्रपति के मंजूरी की है . राष्ट्रपति (president) की मुहर लगते ही दिल्ली की तीनों साउथ दिल्ली नगर निगम (sdmc) ,नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (ndmc) और ईस्ट दिल्ली नगर निगम (edmc) एकीकृत होकर एक बार फिर से एक दिल्ली नगर निगम (Mcd) हो जाएगा.
बिल को पेश करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जब तक एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाती और एमसीडी चुनाव नहीं हो जाता कब तक स्पेशल ऑफिसर दिल्ली नगर निगम को चलाएगा. अमित शाह ने यह भी साफ कर दिया है कि स्पेशल ऑफिसर कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं होगा.
इसके साथ ही चर्चा यह भी है कि केंद्र सरकार एक कमेटी का गठन कर सकती है जो स्पेशल ऑफिसर को सहयोगी करेगी . माना जा रहा है कि इस कमेटी में भारतीय जनता पार्टी के कुछ पार्षद और नेता को जगह दी जाएगी ताकि निगम में राजनीतिक हस्तक्षेप बना रहे.
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पार्षद अभी से ही कमेटी में जगह बनाने के लिए जुगत में लग चुके हैं ,वह अपने अपने राजनीतिक आकाओं के शरण में पहुंच गए हैं ताकि उन्हें कमेटी में जगह मिल सके.
मौजूदा पार्षदों का मानना है कि अधिकारी उनकी अब नहीं सुन रहे हैं , ऐसे में जब निगम भंग हो जाएगा तो अधिकारी उसकी एक भी नहीं सुनेंगे , ऐसे में उनके लिए जनता के कार्यों को कराना मुश्किल हो जाएगा और जब वह जनता काम नहीं करा पाएंगे तो जनता का दूर हो जाना लाजमी है. इसका नुकसान आगामी चुनाव में पार्टी को भी होगा.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता भी कमेटी में शामिल होना चाहते हैं , उन्हें लगता है कि चुनाव में टिकट मिलता है तो वह जीतकर पार्षद बन सकते थे लेकिन अब निकट भविष्य में चुनाव की उम्मीद नहीं है ऐसे में अगर कमेटी में उन्हें जगह मिल जाता है तो उनकी हनक बनेगी साथ ही वह क्षेत्र की जनता का काम करके निगम चुनाव में इसका लाभ उठा सकते हैं.
फिलहाल अधिकारिक रूप से कमेटी के गठन का ऐलान नहीं किया गया है , लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि केंद्र सरकार एक कमेटी का गठन कर उसमें भाजपा नेताओं को जगह देगी . चर्चा यह है कि मौजूदा साउथ दिल्ली नगर निगम क्षेत्र से 12 सदस्य , नॉर्थ दिल्ली नगर निगम से 12 सदस्य और पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र से 9 मेंबर को कमेटी में शामिल किया जा सकता है.