
बीजेपी नेता जीतू चौधरी हत्याकांड का खुलासा : चार आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली . मयूर विहार फेज 3 इलाके में हुई बीजेपी (bjp) नेता जितेंद्र चौधरी उर्फ जीतू चौधरी हत्याकांड ( jeetu choudhary murder ) को पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर और स्पेशल स्टाफ की टीम सुलझा लिया है.
पुलिस ने जीतू चौधरी हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है . पुलिस के मुताबिक निजी रंजिश में जीतू चौधरी की हत्या की गई है .आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद हुआ है.
पूर्वी दिल्ली डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मयूर विहार फेस 3 निवासी उज्जवल उर्फ गौरव , सौरभ कटारिया , घडोली गांव निवासी राजा और बिट्टू के तौर पर हुई है .
डीसीपी ने बताया कि बुधवार रात तकरीबन 9 बजे जीतू चौधरी को मयूर विहार फेस 3 के पॉकेट C1 स्थित उनके घर के पास गोली मारे जाने की सूचना मिली थी .सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. तब तक घायल को दिल्ली से सटे नोएडा के मेट्रो अस्पताल ले जाए जा चुका था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौप कर जांच शुरू की गई.
हत्या की जांच के लिए गाजीपुर थाना और स्पेशल स्टाफ की जॉइंट टीम का गठन किया गया . इस टीम ने क्षेत्र के 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, साथ ही लोकल और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी और मृतक बीजेपी नेता जितेंद्र चौधरी के बीच आपसी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश की वजह से चारों आरोपियों ने जीतू चौधरी की हत्या की साजिश रची और साजिश को अंजाम देने के लिए बाइक से जीतू चौधरी के घर के पास पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया .
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. इस बात का पता भी लगा रही है कि क्या इस पूरे हत्याकांड में क्या कोई और भी शामिल है .