
मनीष सिसोदिया के विधानसभा में पानी की समस्या को लेकर बीजेपी ने किया घड़ा फोड़ प्रदर्शन
नई दिल्ली. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर बीजेपी ने पटपड़गंज इलाके में धरना प्रदर्शन किया . मयूर विहार जिला बीजेपी अध्यक्ष विनोद बछेती और पूर्व मेयर व स्थानीय निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में किए गए इस घरना प्रदर्शन में दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए .
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घड़ा फोड़कर दिल्ली सरकार का विरोध जताया साथ ही अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विनोद बछेती ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली वालों को मुफ्त पानी देने का झूठा दावा कर रहें है हकीकत यह है कि दिल्ली के जनता को स्वच्छ पानी नसीब नहीं हो रहा है
इस मौके पर बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले है , यहां रहने वाले लोगों स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है . घरों में गंदा पानी आ रहा है जो पीने तो दूर दूसरे कामों में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है .