
बीजेपी पार्षदों को दिखानी पड़ रही है पार्टी के प्रति वफादारी
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के ब्रह्मपुरी वार्ड के निगम पार्षद रहे बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल राजकुमार बल्लन के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद बीजेपी पार्षदों को दिखानी पड़ रही है पार्टी के प्रति वफादारी.
दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अनारकली वार्ड की निगम पार्षद रेखा दीक्षित के बाद राजकुमार बल्लन के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद भाजपा के कई पार्षदों के आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा शुरू हो गई . खासकर उन पार्षदों को लेकर कयास लगने लगा जो राजकुमार बल्लन के करीबी माने जाते हैं . साथ ही ऐसे पार्षद जिन्हें पूर्वी निगम निगम के आखरी सत्र में भी पद से वंचित रखा गया.
राजकुमार बल्लन के आम आदमी पार्टी (आप ) में आने के बाद पार्टी की तरफ से भी दावा किया जाने लगा कि भाजपा के एक दर्जन से ज्यादा पार्षद आम आदमी पार्टी के संपर्क में है . और वह जल्द पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी ने भी दावा करने लगे कि एक दर्जन से ज्यादा भाजपा पार्षद आप के संपर्क में है और जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे .
इस चर्चा के बाद उन पार्षदों के लिए स्तिथि गंभीर हो गई जिसपर पार्टी छोड़ने का शक जताया जाने लगा था , चर्चा जब पार्टी आलाकमान तक पहुची तो पार्षदों को अपनी पार्टी के प्रति वफादारी साबित करनी पड़ी .
पार्षदों ने पार्टी में अपनी वफादारी साबित करने के लिए अपने अपने इलाके में लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किये , विरोध प्रदर्शन किया . जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया ताकि उन्हें यह साबित किया जा सके कि वह भाजपा के साथ है और पार्टी छोड़कर किसी भी दूसरी पार्टी में जाने वाले नहीं है . जो चर्चाएं चल रही है वह कोरी कल्पना ,मनगढंत और अफवाह हैं .
बहरहाल अब देखना यह होगा कि यह वफादारी कब तक बनी रहती है .