
बीजेपी पार्षद अपर्णा गोयल ने धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस , बांटी मिठाई
नई दिल्ली .भारतीय जनता पार्टी की 42 वी स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी की तरफ देश भर जश्न मनाया जा रहा है . इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की तरफ से घर और दफ्तरों में पार्टी का झंडा लगाया जा रहा है.
पूर्वी दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी के पार्षद नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों और दफ्तरों में पार्टी का झंडा लगाया, पूर्वी दिल्ली निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने भी कार्यालय के पार्टी का झंडा लगाया इस मौके पर उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी अपर्णा गोयल ने कहा कि पार्टी ने इन 42 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई कीर्तिमान स्थापित की है . ,
भारतीय जनता पार्टी देश तरीके से देश को सर्वोपरि मानते हुए नीतियों को पर काम कर रही है, उसी तरीके से आगे भी वह करती रहेगी.
आज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर और यात्रा निकाल कर स्थापना दिवस मनाया.