
Bihar Big Breaking : कटिहार शहर के मेयर की गोली मारकर हत्या
बिहार ( Bihar) के कटिहार (katihar) शहर के मेयर (Mayor ) शिवराज पासवान ( shivaraj paswan) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है .
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
कटिहार मेयर की हत्या
घटना गुरुवार देर शाम की है संतोष कॉलोनी में मेयर शिवराज पासवान पर बाइक सवार चार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं. तीन गोलियां उन्हें छाती में लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में उन्हें अस्पताल ले जाया गया .जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया .
पुलिस ने क्या बताया है?
कटिहार के मेयर की हत्या (katihar mayor murder) क्यों की गई ये साफ नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके . शिवराज पासवान के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की जा रही है . ताकि यह पता लगाया जा सके की मेयर की हत्या क्यों की गई .क्यों उन्हें दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया.
पुलिस का कहना है कि हत्या के वक्त मेयर मंदिर पूजा करने के बाद घर लौट रहे थे .तभी 3 बाइक सवारों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और गोली उनके सीने में जा लगी. आनन-फानन में उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कानून व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल
कटिहार नगर निगम के मेयर किस सरेआम हुई हत्या के मामले में बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है . लोगों का कहना है कि जब किसी शहर का मेयर सुरक्षित नहीं है , ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है. मेयर की हत्या की सूचना कटिहार शहर में आग की जगह फैल गई. मेयर के समर्थकों का भीड़ कटिहार मेडिकल कॉलेज में जुट गया.