
भारत विकास परिषद ने पार्षद अपर्णा गोयल के सहयोग से निगम स्कूल में लगवाया वाटर कूलर
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद
अपर्णा गोयल के प्रयास और सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद के सहयोग से हसनपुर स्थित नगर निगम स्कूल में बच्चों के लिए शीतल पेय जल की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाया गया .
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पवार ने वाटर कूलर का लोकार्पण किया . इस मौके पर शिक्षा विभाग के डीसी अनिल बालियान सहित कई अधिकारी , भारत विकास परिषद के प्रधान सुनील अग्रवाल , गौरव अग्रवाल , संस्था के सभी सदस्यों के साथ भाजपा शाहदरा जिला मंत्री नीति गौतम , अन्य पिछड़ा वर्ग कोषाध्यक्ष साहिब सिंह चंदेल , स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने की.
इस मौके पर बीर सिंह पवार ने अपर्णा गोयल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अपर्णा गोयल न केवल एक पार्षद होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभा रही है बल्कि एक नागरिक होने के नाते भी समाज में अपनी भागीदारी निभा रही हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम खराब आर्थिक हालात से जूझ रहा है इसके बावजूद अपर्णा गोयल अपने क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास कर रही है . इसी क्रम में उन्होंने भारत विकास परिषद की मदद से निगम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाया है. जो एक सराहनीय कदम है .इसके लिए निगम की ओर से वह अपर्णा गोयल और भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हैं.
अपर्णा गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने उनके सामने स्कूल में वाटर कूलर डोनेट करने की बात रखी थी . जिसके लिए उनकी तरफ से हसनपुर के नगर निगम स्कूल में वाटर कूलर लगाने का सुझाव दिया गया . जिसे मानते हुए भारत विकास परिषद की तरफ से स्कूल परिसर में वाटर कूलर लगाया गया. जिसका फायदा गर्मी के दिनों में उन सैकड़ों स्कूली बच्चों को होगा जो इस स्कूल में पढ़ते हैं , साथी बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी मिलेगा.
भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि भारत विकास परिषद वर्षों से सामाजिक कार्य करने में जुटा है आईपी एक्सटेंशन की निगम पार्षद अपर्णा गोयल का लगातार उन्हें सहयोग मिलता रहा है. अपर्णा गोयल न केवल बेहतरीन निगम पार्षद है बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं जो राजनीति में आने से पहले से ही सामाजिक कार्य करती रही है. भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में वाटर कूलर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके.