
बाबा रामदेव ने वेस्ट विनोद नगर में पतंजलि वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया
नई दिल्ली . योग गुरु बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev ) ने वेस्ट विनोद नगर में पतंजलि वैलनेस सेंटर (Patanjali wellness center ) का उद्घाटन किया.
पूर्वी दिल्ली वेस्ट विनोद नगर इलाके के मंगलम रेड लाइट स्थित स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय में शुरू किए गए पतंजलि वेलनेस सेंटर के उद्घाटन समारोह में बाबा रामदेव के अलावा चिकित्सालय की संस्थापक दीदी मा साध्वी ऋतंभरा और इलाके के कई गणमान्य लोग मौजूद रहें .
इस दौरान स्वामी रामदेव ने स्वामी परमानंद प्रकृतिक चिकित्सालय ( swami permanand prakritik chikitsalaya) में खोले गए हाईटेक जिम (high-tech jim) का भी उद्घाटन किया.
इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया.
योग,आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में पोस्ट कोविड का इलाज संभव
बाबा रामदेव ने दावा किया कि देशभर में 50 प्रतिसत से 70 प्रतिसत से ज्यादा लोगों को कोरोना हो चुका है , इसमें किसी को पता चल गया लेकिन ज्यादातर लोगों को कोरोना होने का पता भी नहीं चला , एंटीबॉडी के रेंडम चेक से इसकी जानकारी सामने आई है.
बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना नेगेटिव होने के बावजूद मरीज़ो को हार्ट , लंग्स ,पेट , लीवर ,कमजोरी , सहित कई तरीके की परेशानियां हो रही है . जिसका इलाज योग ,आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में संभव है.
50 बेड से शुरू हुआ पतंजलि वेलनेस सेंटर
इस अवसर पर दीदी मा साध्वी ऋतंभरा ने बताया कि परमानंद प्राकतिक चिकित्सा केंद्र में कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए 50 बेड का पतंजलि वैलनेस सेंटर शुरू किया गया है . उम्मीद है कि इस सेंटर से लोगों को लाभ मिलेगा
हरिद्वार जाने की जरूरत नहीं पतंजलि सेंटर में होगा उपचार
स्वामी परमानंद प्राकतिक चिकित्सा केंद्र के अध्यक्ष सुभाष जग्गा ने बताया कि अब लोगों को हरिद्वार स्थित पतंजलि सेंटर लोगों को नहीं जाना पड़ेगा . परमानंद प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में पतंजलि की तरफ से3 खोले गए प्राकृतिक वैलनेस सेंटर पर पंतजलि की टीम मौजूद रहेगी और जो लोगों का इलाज करेगी . इस सेंटर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का भी उपचार किया जाएगा.