
रोज़ाना 2500 जरूरतमंदों तक खाने का पैकेट पहुचता है अनमोल सहारा
नई दिल्ली : अनमोल सहारा सामाजिक संस्था की तरफ से ग्रीन पार्क इलाके के एसडीएमसी ऑफिस के बाहर ज़रूरत मंदों के बीच खाने के पैकेट का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में एसडीएमसी की डिप्टी कमिश्नर सोनल स्वरूप, असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा , अनमोल सहारा संस्थान के सदस्य और निगम कर्मचारी मौजूद रहें
अनमोल सहारा संस्था के डायरेक्टर एकता गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र का कोई भूखा ना रहे,
डीसीपी साउथ, डीसीपी साउथ ईस्ट, डीसीपी साउथ वेस्ट, डीसीपी द्वारका और एसडीएमसी के साथ मिलकर रोज़ाना 2500 जरूरतमंदों तक खाने का पैकेट पहुचाया जाता है .
आपको बता दें कि अनमोल सहारा ने साल 2008 में एम्स में गरीब बाल चिकित्सा हृदय रोगियों के लिए काम करने की शुरुआत की थी और साल 2014 से महिलाओं के लिए काम करना शुरू किया और इस वक्त इस संस्थान के लोग दिल्ली में भूखे लोगों को खाना खिला रहे हैं संस्थान की तरफ से करीब हर रोज 2500 खाने के पैकेट अलग-अलग इलाकों में भिजवाए जा रहे हैं वही आज एसडीएमसी ऑफिस ग्रीन पार्क के बाहर संस्थान की तरफ से 500 लोगों को खाने के पैकेट दिए गए इस कार्यक्रम में एसडीएमसी की डिप्टी कमिश्नर सोनल स्वरूप ने खुद अपने हाथों से जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट दिए और इस स्थान की सराहना भी की